सागर सी बहती यह जिंदगी,
कहीं डगमगा न जाए तेरी नाव

यदि है तुझमें जोश भरा तेजस,
तो बना ले यह जिंदगी एक यादगार उत्सव

कठिन तप से जीत ले तू अपना उपहार,
बस जिंदगी बन जाए एक खूबसूरत त्योहार।